ड्राइवर और हैल्पर को किडनैप कर काले चने से भरा ट्रक लूटा, 4 लुटेरे गिरफ्तार

लुटेरों ने तरनतारन रोड पर कोल्ड स्टोर के बाहर खड़े ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को किडनैप कर ट्रक लूट लिया।

अमृतसर: लुटेरों ने तरनतारन रोड पर कोल्ड स्टोर के बाहर खड़े ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को किडनैप कर ट्रक लूट लिया। ट्रक में 30 टन काले चने भरे हुए थे। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लुटेरा गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए लुटेरे से लूट का ट्रक और माल दोनों बरामद कर लिए गए हैं। इसका खुलासा पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने वीरवार की शाम को प्रैस कांफ्रैंस के दौरान किया है।

उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल जगजीत सिंह, अर्जुन सिंह, गुरप्रीत सिंह और सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मीता सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 जोगी मोहल्ला मलोट जिला मुक्तसर ने पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल की रात को प्रिंस कोल्ड स्टोर तरन तारन रोड के बाहर ट्रक लेकर खड़े थे। उनके ट्रक में 30 टन काले चने भरे हुए थे। 16 अप्रैल की रात को 1 बजे 5 युवक दरवाजा खोल कर ट्रक के अंदर दाखिल हुए। उन्हें और उनके साथी को हथियार दिखा कर मारने की धमकी दी। ट्रक तरनतारन रोड से झब्बाल रोड की तरफ ले गए। रास्ते में उनके साथ मारपीट की।

फिर उन्हें बांध कर तरनतारन वाली साईड पर एक नहर के किनारे फैंक दिया। लोगों की मदद से वह वापस लौटे अपने मालिकों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत की। थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस केस में जान से मारने के इरादे से किडनैप करना और लूट की धारा लगाई गई।पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर, एडीसीपी डॉ. दर्पण अहलूवालिया, सीआईए स्टाफ और थाना सुल्तानविंड की पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की है।

जगजीत सिंह उर्फ हरमन निवासी गांव वनचड़ी अमृतसर देहाती, अर्जन सिंह उर्फ कट्टा निवासी गांव चंबा अमृतसर देहाती, गुरप्रीत सिंह उर्फ साजन निवासी प्रेम कारण तरनतारन और सुखदेव सिंह उर्फ सोनू फ्रूट निवासी गांव चब्बा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूट का ट्रक, 300 क्ंिवटल काले चने वारदात से पहले रेकी करने के लिए प्रयोग की गई ऑल्टो कार, एक दातर एक किरच और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News