स्पीकर कुलतार संधवां ने कोटकपूरा से संबंधित जवान रमेश लाल सहित 9 जवानों की मौत पर जताया दुख

चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने लद्दाख़ के लेह जिले में भारतीय फ़ौज की गाड़ी गहरी खाई में गिरने से 9 फ़ौजी जवानों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। संधवां ने इस दुर्घटना पर अफ़सोस प्रकट करते हुये कहा कि मृत हुए इन फ़ौजी जवानों में ज़िला फरीदकोट.

चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने लद्दाख़ के लेह जिले में भारतीय फ़ौज की गाड़ी गहरी खाई में गिरने से 9 फ़ौजी जवानों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

संधवां ने इस दुर्घटना पर अफ़सोस प्रकट करते हुये कहा कि मृत हुए इन फ़ौजी जवानों में ज़िला फरीदकोट के गाँव सिरसड़ी का निवासी जे. सी. ओ रमेश लाल (41) पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह भी शामिल है। उन्होंने बताया कि रमेश लाल 24 साल पहले भारतीय फ़ौज में भर्ती हुआ था। उन्होंने कहा कि वह फ़ौजी जवान के परिवार के दुख में साथ हैं।

उन्होंने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करे और पीछे रहे परिवारों को ईश्वरीय आदेश मानने का हौसला प्रदान करे।

- विज्ञापन -

Latest News