एनसीसी कैडेटों की सैन्य ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

जालंधर (पंकज)। 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के अन्तर्गत 600 एनसीसी कैडेटों का सामूहिक वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प डीएवी इस्टीयूट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड ट्रेक्नोलॉजी कालेज में आज संपन्न हो गया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कैडेटों को पारितोषण बिग्रेडियर अजय तिवारी, सेना मेडल ग्रुप कमाइर जालन्धर और डा. संजीव नवल प्रिंसिपल डेवियट कालेज ने किया।.

जालंधर (पंकज)। 2 पंजाब एनसीसी बटालियन के अन्तर्गत 600 एनसीसी कैडेटों का सामूहिक वार्षिक ट्रेनिंग कैम्प डीएवी इस्टीयूट ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड ट्रेक्नोलॉजी कालेज में आज संपन्न हो गया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कैडेटों को पारितोषण बिग्रेडियर अजय तिवारी, सेना मेडल ग्रुप कमाइर जालन्धर और डा. संजीव नवल प्रिंसिपल डेवियट कालेज ने किया। जालन्धर ग्रुप के कैडेटों ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की जो गणतन्त्र दिवस 2024 दिल्ली में भाग लेने जा रहे हैं। बिग्रेडियर अजय तिवारी ने सर्वप्रथम डीजी एनसीसी टीम को पुरस्कार दिये जो जवाहर लाल नेहरू हॉकी अन्डर 15 हाँकी प्रतियोगिता दिल्ली में क्वार्टर फाइनल में विजयी रहे। डीजी एनसीसी अन्डर 15 की टीम को जालन्धर ग्रुप तैयार किया था।

उसके बाद के दस दिन की सैन्य ट्रेनिंग मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी कैडेटों को ग्रुप कमांडर जालन्धर और डा. संजीव प्राचार्य डेविएट कालेज ने पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कैम्प कमाडेंड कर्नल विनोद जोशी ने बताया कि कैम्प को सफल बनाने मे एसोसिएट एनसीसी अफसरों और सेना के 40 प्रशिक्षकों का विशेष योगदान रहा जिन्होंने 600 कैडेटो को हथियारों का प्रशिक्षण, फायरिंग, हथियार ड्रिल, क्वार्टर गार्ड ड्रिल जैसी सैन्य शिक्षा दी। कर्नल जोशी ने बताया सूबेदार मेजर हरभजन सिंह और सेना के रैंकों ने दिन रात एक कर 600 कैडेटों को एकता और अनुशासन के साथ राष्ट्र निर्माण की शिक्षा पूर्ण कराई जो पंजाब के भविष्य को ऊँचा ले जायेगा।

- विज्ञापन -

Latest News