शहीद शमशेर सिंह के परिवार के प्रति मंत्री धालीवाल की संवेदनाएं, कहा-गांव में बनाया जायेगा स्मारक

शहीद शमशेर सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से हर तरह की सहायता का आश्वासन

अजनाला : कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने गांव दग डोगर पहुंच, सियाचन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सेना के जवान शमशेर सिंह के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि शहीद देश की पूंजी हैं, शमशेर सिंह के परिवार और क्षेत्र को बहुत बड़ी क्षति हुई है। हम और आने वाली पीढ़ियाँ सदैव गौरवान्वित रहेंगी। इस अवसर पर मंत्री धालीवाल ने यह भी घोषणा की कि पंजाब सरकार शहीद शमशेर सिंह की याद में गांव में एक उपयुक्त स्मारक बनाएगी और पंजाब के मुख्यमंत्री हर संभव वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।

उन्होंने परिवार को मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। धालीवाल ने कहा कि शहीद देश की पूंजी हैं और उनके परिवारों की देखभाल करना और उनके बच्चों की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सरकार जहां परिवार की आर्थिक मदद करेगी, वहीं ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों का भी कर्तव्य है कि वे इन शहीदों के परिवारों के प्रति उचित सम्मान दिखाएं।

- विज्ञापन -

Latest News