शरारती तत्वों ने शताब्दी ट्रेन पर मारे पत्थर, एसी कोच का शीशा टूटा

बीते दिवस अंबाला कालका रेलवे लाइन पर जा रही शताब्दी ट्रेन पर डेराबस्सी के कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर बरसा दिए

डेराबस्सी: बीते दिवस अंबाला कालका रेलवे लाइन पर जा रही शताब्दी ट्रेन पर डेराबस्सी के कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर बरसा दिए, जिस कारण ट्रेन के एक एसी कोच का शीशा भी टूट गया। ट्रेन में बैठे यात्री ने ऑनलाइन ट्वीट कर रेलवे विभाग से मामले संबंधी शिकायत की है। रेलवे पुलिस ने कार्रवाई करते डेराबस्सी रेलवे पटरी क्रॉस कर रहे कुछ लोगों के चालान भी काटे। जानकारी अनुसार 12 जुलाई को रात करीब 8:30 बजे शताब्दी से सफर कर रहे गौरव बंसल ने ऑनलाइन ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराई की चलती ट्रेन पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा पत्थर बरसाए गए जो एक पत्थर सी8 कोच की विंडो पर जा लगा जिससे शीशा टूट गया। मामले पर संज्ञान लेते रेलवे पुलिस ने जहां लोगों को समझाया, वहीं बीती शाम रेलवे पुलिस ने ट्रैक पार कर रहे लोगों के चालान काटे और उनमें से कुछ के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए। ये मोबाइल अब कोर्ट में चालान का भुगतान करने पर ही मिलेंगे। इसे लेकर लोगों ने रोष भी प्रकट किया। रेलवे प्रोटैक्शन फोर्स के एएसआई सत्यम कुमार ने लोगों को रेलवे ट्रैक क्र ॉस न करने की अपील की।

- विज्ञापन -

Latest News