मोगा: पंजाब में अवैध हथियारों के व्यापार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मोगा पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल एक नेटवर्क के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि ऑपरेशन के दौरान, गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस टीम ने नौ पिस्तौल (.32 बोर), मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।