गुरदासपुर में NIA Team ने दी दस्तक आतंकवादी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की प्रॉपर्टी की अटैच

गुरदासपुर: गुरदासपुर के गांव पीराबाग में आज नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दस्तक दी और गुरदासपुर से संबधित आतंकवादी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया वही NIA की टीम ने गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा पुत्र गुरमीत सिंह के हिस्से आती जमीन को स्पेशल NIA कोर्ट मोहाली द्वारा जरी ऑर्डर तिथि 14-3-24.

गुरदासपुर: गुरदासपुर के गांव पीराबाग में आज नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दस्तक दी और गुरदासपुर से संबधित आतंकवादी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया वही NIA की टीम ने गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा पुत्र गुरमीत सिंह के हिस्से आती जमीन को स्पेशल NIA कोर्ट मोहाली द्वारा जरी ऑर्डर तिथि 14-3-24 के चलते UAPA की धारा 33 के तहत अटैच किया गया है।

वही NIA की टीम के साथ पहुंचे माल विभाग के कन्गों रोशन लाल ने बताया की गांव पीराबाग में 9 मरले और गांव सलेमपुर अराइयां 2 कनाला 7 मरले जमीन को अटैच कर दिया है। वही जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई NIA की टीम द्वारा कामरेड बलविंदर सिंह संधू की हत्या मामले में की गई है। कामरेड बलविंदर सिंह संधू हत्या मामले में एनआईए ने गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा को नामजद किया था।

अक्तूबर 2020 में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की जिला तरन तारन के गांव भिखीविंड में उनके आवास में हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में भिखीविंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था और बाद में यह मामला NIA को सौंप दिया गया था। गुरविंदर बाबा पर आरोप था कि वह गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा और उर्फ सुख बिखारीवाल का सहयोगी है और उसने शूटरों को हथियार मुहैया कराकर बलविंदर सिंह संधू की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी।

इस लिए पंजाब पुलिस ने शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह उर्फ संधू की हत्या के आरोप में गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा और उसके दो साथी संदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह को 9 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। इस दौरान उनके पास से एक खेत से RDX, IED, हैंड ग्रेनेड, 37 लाख रुपये, 634 ग्राम हेरोइन और हथियार बरामद हुऐ थे तभी से इस मामले की जांचना NIA टिम द्वारा कि जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News