अमृतसर: बाबा बकाला में एक निहंग द्वारा युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, युवक ने गुरुद्वारा साहिब के सेवादार से चाय मांगी तो सेवादार हैप्पी सिंह ने उस पर तलवारों से वार कर दिया। युवक के हाथ और कंधे पर तलवारों से हमला किया गया, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया। घटना गांव भिंडर के गुरुद्वारा साहिब के पास की है। पीड़ित निशान सिंह को बेहद गंभीर हालत में सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब में भर्ती कराया गया है वहीं आरोपी हमलावर सेवादार हैप्पी सिंह मौके से फरार हो गया। खिलचिया थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।