बिक्रम मजीठिया पर फिर कसा शिकंजा: ड्रग तस्करी मामले में SIT ने फिर भेजा समन

चंडीगढ़। पंजाब में करोड़ों रुपये के ड्रग तस्करी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से फिर पूछताछ करेगी। इसी महीने पूछताछ होगी। एसआईटी ने मजीठिया को 18 जून को पूछताछ के लिए समन भेजा है। पूछताछ के लिए उन्हें पटियाला पुलिस लाइन में पेश.

चंडीगढ़। पंजाब में करोड़ों रुपये के ड्रग तस्करी मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से फिर पूछताछ करेगी। इसी महीने पूछताछ होगी। एसआईटी ने मजीठिया को 18 जून को पूछताछ के लिए समन भेजा है। पूछताछ के लिए उन्हें पटियाला पुलिस लाइन में पेश होना होगा। इस मामले की जांच पटियाला रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की अगुआई में हो रही है। लेकिन इससे पहले लोकसभा चुनाव के चलते यह मामला ठंडा पड़ गया था। अप्रैल से मई तक किसी से पूछताछ नहीं हुई। लेकिन चुनाव संपन्न होते ही जांच ने फिर से गति पकड़ ली है। इससे पहले मजीठिया के करीबी लोगों से पूछताछ हो चुकी है। वहीं मजीठिया से संपत्ति से लेकर अन्य दस्तावेज मांगे गए थे।

जनवरी में नई एसआईटी का गठन किया गया था
मजीठिया मामले में इस साल की शुरुआत में नई एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की जिम्मेदारी पटियाला रेंज के डीआईजी एचएस भुल्लर को दी गई है। एडीजीपी मुखविंदर सिंह छीना के रिटायर होने के बाद सरकार ने एसआईटी का पुनर्गठन किया था। एसआईटी में डीआईजी भुल्लर के अलावा पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा और धूरी के एसपी योगेश शर्मा समेत कुछ अन्य अधिकारी शामिल किए गए थे। एसआईटी उनसे तीन से चार बार पूछताछ कर चुकी है। हालांकि, इससे पहले किसान आंदोलन के चलते पूछताछ में दिक्कत आई थी।

कांग्रेस सरकार के दौरान दर्ज हुआ था मामला
पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ यह मामला 3 साल पहले कांग्रेस सरकार के दौरान 20 दिसंबर 2021 को दर्ज किया था। इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। 5 महीने जेल में रहने के बाद मजीठिया को 10 अगस्त 2022 को जमानत मिल गई थी। मजीठिया ने आरोप लगाया है कि जिस मामले में वह जेल में रहे हैं, उसमें अभी तक कोई चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है। वहीं, मामले में उनसे कोई रिकवरी भी नहीं हुई है।

- विज्ञापन -

Latest News