अब किसान भवन चंडीगढ़ ऑनलाइन कर सकते हैं बुक, वेबसाइट हुई लॉन्च

मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्स्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी

चंडीगढ़ : अब लोग किसान भवन चंडीगढ़ की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। पंजाब मंडी बोर्ड ने इसके लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की है। इसकी जानकारी मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्स्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस अवसर पर बातचीत करते हुए किसान भवन के प्रबंधक परमजीत सिंह ने कहा कि पहले की तुलना में आय में अंतर आया है और किसान भवन चंडीगढ़ में नए कमरों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा किसान भवन में वैवाहिक कार्यक्रम और किसानों के कार्यक्रम ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान भवन के कमरे बाहर के अन्य होटलों की तुलना में बेहतर साफ-सुथरे और सस्ते हैं और इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा और कोई भी व्यक्ति सीधे पंजाब मंडी बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन करके अपना कमरा बुक कर सकता है।

- विज्ञापन -

Latest News