पंजाब का युवक पनामा के जंगलों में हुआ लापता, ट्रैवल एजेंट ने मारी इतने लाख की ठगी

विदेश जाने की चाह में कई नौजवान गलत रास्ता अपनाकर विदेश का रुख कर रहे हैं

विदेश जाने की चाह में कई नौजवान गलत रास्ता अपनाकर विदेश का रुख कर रहे हैं वहीं ट्रैवल एजेंट भी नौजवानों को बड़े-बड़े ख्वाब दिखाकर उनसे लाखों रुपए ठगने के कई मामले सामने आ चुके हैं ऐसा ही एक मामला पठानकोट में भी देखने को मिला जहां पर एक नौजवान जोकि डोंकी लगाकर अमेरिका गया था इसके बाद वह पनामा के जंगलों में खो गया जिसका कोई सुराग नहीं लगा जिनकी आखरी बार पिछले महीने परिवारिक मेंबरों से बात हुई थी फिर कोई बातचीत न होने के कारण परिवारिक मेंबरों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी जिसके चलते पठानकोट पुलिस की ओर से अलग-अलग धाराओं के तहत दो लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

परिवारिक मेंबरों द्वारा बताया जा रहा है कि नौजवान ने एमबीए की थी और अमेरिका जाने की जिद पर अड़ा था ओर एजेंट द्वारा अमेरिका में नोजवान को दोखा दे कर डोंकी लगाकर भेजा गया था और पनामा के जंगलों में वह खो गया है जिनकी आखरी बार परिवारिक मेंबरों से बात हुई काफी दिन बीत चुके हैं जिसके चलते परिवारिक मेंबरों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पठानकोट पुलिस को की है इसके अलावा उन्होंने पंजाब के लोगों से भी यह अपील की है कि विदेश जाने के नाम पर ट्रैवल एजेंट के झांसे में ना आए और अपने बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ ना करें।

वही इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी ने बताया कि उनके पास एक शिकायत आई थी कि एक ट्रेवल एजेंट द्वारा एक नौजवान को अमेरिका भेजा गया है डोंकी लगाकर और यह नौजवान पनामा के जंगलों में गुम हो गया है जिसका परिवारिक मेंबरों से राफता भी टूट चुका है जिसके चलते परिवारिक मेंबरों द्वारा दी गई शिकायत के तहत दो ट्रेबल एजंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है और ट्रैवल एजेंट पर 420 और इमीग्रेशन एक्ट की अलग अलग धाराओं के तहत केस भी दर्ज करदिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News