पाकिस्तान की दुल्हन जावरिया को मिला वीजा, आज वाघा के रास्ते आएगी भारत

गुरदासपुर : भारत सरकार ने कराची की अजमत इस्माइल खान (Azmat Ismail Khan) की जावरिया खानम (21) (Javeria Khanum) को भारत का 45 दिन का वीजा दे दिया है। वह मंगलवार सुबह वाघा बॉर्डर (Wagah Border) के रास्ते भारत में प्रवेश करेगी। जहां उसका मंगेतर समीर खान और ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई उसका स्वागत.

गुरदासपुर : भारत सरकार ने कराची की अजमत इस्माइल खान (Azmat Ismail Khan) की जावरिया खानम (21) (Javeria Khanum) को भारत का 45 दिन का वीजा दे दिया है। वह मंगलवार सुबह वाघा बॉर्डर (Wagah Border) के रास्ते भारत में प्रवेश करेगी। जहां उसका मंगेतर समीर खान और ससुर अहमद कमाल खान यूसुफजई उसका स्वागत करेंगे। समीर खान और उनके पिता यूसुफजई ने कहा कि वे कोलकाता से आए हैं।

उन्होंने कहा कि वाघा बॉर्डर से वह अमृतसर से कोलकाता के लिए फ्लाइट लेंगे। कुछ ही दिनों में समीर और जावरिया खानम की शादी हो जाएगी। जिसके, बाद जावरिया दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन करेगा। समीर खान ने कहा कि उनकी मंगेतर को भारत ने 2 बार वीजा देने से मना कर दिया था। इसके बाद वह सामाजिक कार्यकर्त्ता और पत्रकार मकबूल अहमद वसी कादियान के संपर्क में आए। क्योंकि, वे पहले भी कई पाकिस्तानी दुल्हनों को वीजा दिलाने में मदद कर चुके हैं। इस मामले में मकबूल अहमद ने उनकी काफी मदद की और उनके प्रयासों से उनकी मंगेतर को भारत सरकार ने वीजा दे दिया। उन्होंने जावरिया खानम को वीजा देकर दोनों परिवारों को फिर से मिलाने में मदद करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया है।

- विज्ञापन -

Latest News