विज्ञापन

मानसा खुर्द का पंचायती चुनाव हुआ रद्द, जाने क्या रही वजह

मानसा: मानसा ब्लॉक के गांव मानसा खुर्द में सरपंच पद के चुनाव बैलेट पेपर में दो महिला उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह गलत प्रिंट होने के चलते प्रशासन की ओर से चुनाव रद्द कर दिया गया है। जिसको फिर से कराने की प्रशासन घोषणा करेगा। चुनाव रद्द होने के बाद जैसे ही पोलिंग पार्टी आपनी सामाग्री.

मानसा: मानसा ब्लॉक के गांव मानसा खुर्द में सरपंच पद के चुनाव बैलेट पेपर में दो महिला उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह गलत प्रिंट होने के चलते प्रशासन की ओर से चुनाव रद्द कर दिया गया है। जिसको फिर से कराने की प्रशासन घोषणा करेगा। चुनाव रद्द होने के बाद जैसे ही पोलिंग पार्टी आपनी सामाग्री के साथ वहां से रवाना होने लगी तो चुनाव लड़ रही एक अन्य महिला उम्मीदवार व उनके समर्थकों की ओर से पोलिंग पार्टी की गाड़ी का घेराव करते पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। सरपंच पद का चुनाव लड़ रही तीसरी महिला उम्मीदवार सिमरन कौर ने आरोप लगाया कि वह चुनाव जीत रहे थे और एक साजिश के तहत चुनाव को रद्द करवाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सतापक्ष नहीं चाहता कि उनकी पार्टी के बिना कोई दूसरा सरपंच बने। जानकारी के अनुसार 1271 वोट वाले गांव मानसा खुर्द का सरपंच पद आरक्षित महिला के लिए था। जिसमें बुढलाडा के आप विधायक की महिला रिश्तेदार अमरजीत कौर के अलावा अमनदीप कौर और सिमरन कौर चुनाव मैदान में थी।

इस चुनाव में अमनदीप कौर को ट्रैक्टर चुनाव चिन्ह अलॉट हुआ था जबकि अमरजीत कौर को वृक्ष चुनाव चिन्ह अलॉट हुआ था। बैलेट पेपर में इन दोनों उम्मीदवारों के नाम आगे चुनाव चिन्ह आपस में गलत प्रिंट हो गया। बता दें कि गांव के वार्ड नंबर 3 और 4 के दो पंच पद सर्वसमिति हो चुकी है और पांच वार्ड में 10 पंच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम मानसा काला राम कांसल ने प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवार व उनके समर्थकों से बातचीत करते बताया कि चुनाव चिन्ह गलत प्रिंट होने की वजह से उम्मीदवारों की आपसी सहमति के बाद चुनाव रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कराए जाने वाले चुनाव के दौरान उक्त उम्मीदवार ही चुनाव में रहेंगे और अन्य कोई चुनाव नही लड़ सकेगा। जिसके बाद प्रदर्शकारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

Latest News