विज्ञापन

Pathankot Municipal Corporation का अवैध निर्माण के खिलाफ Action: 2 अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा

पठानकोटः नगर निगम पठानकोट की बिल्डिंग ब्रांच ने आज अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के तहत दो अवैध कालोनियों पर पीला पंजा चलाया गया। यह कदम निगम के कमिश्नर के आदेश पर उठाया गया। बता दें कि नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि आज की कार्रवाई.

पठानकोटः नगर निगम पठानकोट की बिल्डिंग ब्रांच ने आज अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के तहत दो अवैध कालोनियों पर पीला पंजा चलाया गया। यह कदम निगम के कमिश्नर के आदेश पर उठाया गया। बता दें कि नगर निगम बिल्डिंग ब्रांच के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि आज की कार्रवाई मल्लिकपुर क्षेत्र में की गई। निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अवैध रूप से बसाई जा रही कालोनियों पर पीला पंजा चलाया और निर्माण को ध्वस्त किया।

पहले भी जारी किए गए थे नोटिस

आपको बता दें कि ATP सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि जिन कालोनियों पर आज कार्रवाई की गई है, उन्हें पहले ही निगम द्वारा नोटिस जारी किए गए थे। इन नोटिसों में हिदायत दी गई थी कि बिना निगम की मंजूरी के किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। बावजूद इसके कालोनियों में काम जारी रहा, जिसके कारण आज कार्रवाई की गई।

अवैध कालोनियों में निर्माण बिना मंजूरी के

सुखदेव वशिष्ठ ने यह भी कहा कि मल्लिकपुर क्षेत्र में जिन कालोनियों का निर्माण किया गया है, उनके निर्माताओं ने न तो नगर निगम के पास सीएलयू फीस (टाउन प्लानिंग फीस) भरी थी और न ही इन कालोनियों को पहले अप्रूव करवाया था। इस कारण ये कालोनियां पूरी तरह अवैध थीं।

ध्वस्त किए गए निर्माण और बंद की गई सेवाएं

नगर निगम की टीम ने आज इन अवैध कालोनियों में बन रहे मकानों को तोड़ दिया। इसके अलावा, इन कालोनियों की सड़कें, पानी की आपूर्ति और सीवरेज लाइन भी बंद कर दी गई हैं। सड़कों को खोदकर पूरी तरह से तोड़ा गया और यहां के निर्माण कार्यों को रुकवाया गया। नगर निगम पठानकोट ने आज अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि नगर निगम अवैध कालोनियों पर कोई भी ढिलाई नहीं बरतेगा। इस कार्रवाई से अन्य अवैध निर्माणकर्ताओं को भी एक सख्त संदेश दिया गया है।

Latest News