विज्ञापन

पुरानी रंजिश के चलते पटवारी के साथ हुई मारपीट, 25 से 30 लोगों ने किया था हमला, घटना CCTV में कैद

पटवारी का कुछ लोगों ने रास्ता रोका और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

- विज्ञापन -

पंजाब डेस्क: पुरानी रंजिश के चलते बीती रात 25 से 30 लोगों ने ट्रॉली लेकर जा रहे पटवारी का रास्ता रोककर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला तरनतारन जिले के खेमकरण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खालड़ा कस्बे का है। जहाँ अपना ट्रेलर छोड़ने जा रहे पटवारी का कुछ लोगों ने रास्ता रोका और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित पटवारी गुरप्रीत सिंह व उसके साथी गुरजीत सिंह ने बताया कि वे अपने घर रेत लेकर आ रहे थे और जहां से उन्होंने रेत लाने के लिए एक ट्राली मांगी थी। जब वे ट्रॉली लेकर वापस लौट रहे थे तो खालड़ा निवासी कुछ लोगों ने सड़क के बीच में मोटरसाइकिल खड़ी कर उन्हें रोक लिया। जब वे मोटरसाइकिल के बगल से ट्रॉली के पास से गुजरे तो ट्रॉली मोटरसाइकिल से हल्की सी टकरा गई।

जिसके कारण पहले तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जब वे ट्रेलर छोड़कर घर लौट रहे थे तो रास्ते में 25 से 30 लोगों ने उन्हें रोक लिया और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गए। पटवारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने इन लोगों के बारे में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग उनसे रंजिश रखते हैं, जिसके चलते उन्होंने हमारे साथ मारपीट की है। गुरप्रीत सिंह और उसके साथी ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीसीटीवी वीडियो उपलब्ध कराने के बावजूद खालड़ा थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उधर, इस मामले संबंधी संपर्क करने पर खालड़ा थाने के एसएचओ परमजीत सिंह विरदी ने कहा कि दोनों पक्ष अस्पताल में दाखिल हैं और जब भी उनकी तरफ से कोई एमएलआर आएगी, तभी कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News