लुधियाना में देर रात थाना दरेसी में लोगों ने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इलाके के लोगों का कहना है कि वह सभी किरपाल नगर गली नंबर 4 के रहने वाले है। उनके मोहल्ले में सरेआम चिट्टा (नशा) खुलकर बिक रहा है। अभी दो दिन पहले ही नशे से एक युवक की मौत हुई है। इसके बावजूद इलाके में नशा बेचने वाली महिला बिना किसी डर के चिट्टे की सप्लाई कर रही है। पुलिस इलाके में पैट्रोलिंग करती है लेकिन उस महिला को अनदेखा कर चली जाती है। लोगों का गुस्सा देख थाना पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया कि नशा बेचने वालों के खिलाफ जरुर कार्रवाई करेंगे।
इलाका निवासी स्वीटी ने कहा कि इलाके में नशे के कारण युवकों की मौत हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में रहने वाली बेबी नाम की महिला सरेआम चिट्टा बेच रही है। इसके पास देह व्यापार का भी काम चलता है। इलाके में सीसीटीवी कैमरों में भी महिला की हरकतें कई बार कैद हो चुकी है। स्वीटी ने कहा कि पुलिस इलाके में पैट्रोलिंग करती है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। महिला को कई बार पुलिस हिरासत में भी लेकर गई है लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह फिर वापिस आकर नशा बेचने लग जाती है। आज भी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है लेकिन जो असल आरोपी बेबी है वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
इलाके के प्रधान लाल सिंह ने बताया कि नशा बेचने वाली बेबी का खुद का बेटा भी चिट्टे से मरा है। इस कारण इसे किसी के बच्चों से कोई लगाव नहीं है। महिला के पास सुभाष नगर व अन्य इलाकों से रोजाना युवक चिट्टा खरीदने आते है। जिसके बाद वहीं नशेड़ी युवक मोहल्ले में लूटपाट करते है। महिला का जब कोई विरोध करता है तो बाहर से युवकों को बुला मारपीट करवाती है। वकील रमेश कपूर ने कहा कि आज उन्हें लोगों ने बताया कि मोहल्ले में देह व्यापार और नशा तस्करी का काम चल रहा है। चिट्टे का काम करीब 15 साल से इस गली में चल रहा है। पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करे। फिलहाल पुलिस ने एक महिला को FIR दर्ज करके पकड़ा है। एक महिला अभी फरार है।