विज्ञापन

Phagwara : कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

मृतक की पहचान सेवा राम पुत्र पूरन राम निवासी श्री गुरु रविदास नगर (जालंधर) के रूप में हुई है।

Phagwara Assistant Commissioner Died: फगवाड़ा में ट्रेन की चपेट में आने से कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सेवा राम पुत्र पूरन राम निवासी श्री गुरु रविदास नगर (जालंधर) के रूप में हुई है। हादसा रविवार को फगवाड़ा-जालंधर नंगल रेलवे फाटक के पास हुआ। फगवाड़ा जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा भेज दिया है। रेलवे थाना प्रभारी जोध सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सेवा राम (59) के रूप में हुई है।

Phagwara Assistant Commissioner Died
Phagwara Assistant Commissioner Died

मृतक जालंधर में कस्टम विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात था और वह नंगल रेलवे फाटक की जमीन की पैमाइश करने के लिए फीता लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि जब सेवा राम रेलवे लाइन पर पैमाइश करने की तैयारी कर रहा था तो फगवाड़ा से जालंधर की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन दिखाई दी। वह तुरंत उक्त ट्रैक पार कर दूसरी रेलवे लाइन पर पहुंच गया, लेकिन इसी बीच जालंधर से लुधियाना जा रही मालगाड़ी आ गई, जिसे वह देख नहीं पाया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। नतीजतन उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Latest News