सही ढंग से अपनी ड्यूटी निभाने वाले कर्मचारियों को पुलिस कमिश्नर Swapan Sharma ने किया सम्मानित

जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने आज पुलिस कर्मचारियों को उनके अच्छे काम को देखते हुए प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

जालंधर (पंकज) : जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने आज पुलिस कर्मचारियों को उनके अच्छे काम को देखते हुए प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मानित कर्मचारियों के नाम इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम में तैनात रोमियो नंबर 49 के एएसआई कृष्ण कुमार और एएसआई तरलोचन कुमार और रोमियो नंबर 50 के एएसआई गुरमिंदर सिंह है।

बता दें कि 28/29 दिसंबर की रात लाम पिंड चौक पर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई और उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया। जिसके बाद इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम में तैनात रोमियो नंबर 49 के एएसआई कृष्ण कुमार और एएसआई तरलोचन कुमार और रोमियो नंबर 50 के एएसआई गुरमिंदर सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार युवकों संजू और अतुल को गिरफ्तार किया और थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस को सौंप दिया। इनके इस कार्य को देखते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने इन्हें सम्मानित किया है।

- विज्ञापन -

Latest News