राजपुरा: सिटी पुलिस के एसएचओ बलविंदर सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ आज राजपुरा में इमीग्रेशन व ट्रैवल एजैंट का कार्य कर रहे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा दफ्तरों में जांच करने पहुंचे जहां पर उन्होंने इमीग्रेशन के दफ्तरों में वीजा आदि लगवाने के लिए बैठे लोगों से जानकारी हासिल करने के इलावा इमीग्रेशन दफ्तरों में रिकार्ड आदि की जांच भी की और कुछ पासपोर्ट कब्जे में ले लिए पर पुलिस को अभी तक कोई ऐतराजयोग सामग्री आदि नहीं मिली।
सिटी पुलिस के एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि अमरीका में डोंकी लगा कर गए लोगों को डिपोर्ट होने के बाद सिटी पुलिस के इलाके में जितने भी इमीग्रेशन व ट्रैवल एजैंट के दफ्तर खुले हुए हैं, जिनके बारे में पता चला है कि अमरीका आदि के नजदीक जो देश हैं, उनके वीजा आदि लगवा कर डौंकी लगवाने का कार्य कर रहे हैं।
इसी के चलते आज जांच भी कर रहे है और साथ में यह आदेश भी दे रहे है कि कोई भी ट्रैवल ऐंजैट गलत तरीके से वीजा आदि लगवा कर बाहर अमरीका आदि न भेजें। किसी इमीग्रेशन या ट्रैवल एजैंट से किसी किस्म के कोई गलत कार्य करने के कागजात आदि पता लगने के बारे में पूछने पर बताया कि अभी तक इस तरह के कोई कागज़ात नहीं मिले पर कुछ पासपोर्ट आदि कब्जे में लिए हैं, उनकी जांच कर रहे हैं।