लोकसभा चुनाव को लेकर सब डिवीजन बंगा की पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पंजाब में लोक सभा चुनाव के मध्य ध्यान हित पुलिस ने बंगा शहर में फ्लेग मार्च निकाल कर लोगो को भय मुक्त रहने, पुलिस पर भरोसा बनाने कनून व्यवस्था तथा शांति बहाली, जन सुरक्षा का वादा किया।

नवांशहर: पंजाब में लोक सभा चुनाव के मध्य ध्यान हित पुलिस ने बंगा शहर में फ्लेग मार्च निकाल कर लोगो को भय मुक्त रहने, पुलिस पर भरोसा बनाने कनून व्यवस्था तथा शांति बहाली, जन सुरक्षा का वादा किया। बंगा के डीएसपी दलजीत सिंह खख पीपीएस ने बताया कि माननीय महानिदेशक पुलिस पंजाब, चंडीगढ़ गौरव यादव और माननीय मेहताब सिंह आईपीएस वरिष्ठ कप्तान पुलिस शहीद भगत सिंह नगर के निर्देशन और दलजीत सिंह खख पीपीएस उप कप्तान पुलिस, सब डिवीजन बंगा, इंस्पैक्टर राजीव कुमार मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन बहराम, सब-इंस्पैक्टर राकेश विंदर मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन सिटी बंगा, सब-इंस्पैक्टर कुलविंदर सिंह मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन थाना सदर बंगा, महिला सब-इंस्पेक्टर जसप्रीत कौर मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन मुकंदपुर, ए.एस.आई. सतनाम सिंह प्रभारी चौंकी मेहली, ए.एस.आई. दुनी चंद प्रभारी चौंकी कटारिया के साथ बुधवार को थाना सिटी बंगा से फ्लैग मार्च शुरू किया गया। फ्लैग मार्च थाना सदर बंगा, मुकंदपुर और बहराम के एरिया से बंगा शहर के मुख्य बाजार से निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव को लेकर आम जनता को विश्वास में लेना और उन्हें जागरूक करना है कि पुलिस अपनी ड्यूटी पूरी लगन से कर रही है और गलत तत्वों के मकसद को नाकाम करना है ताकि आम मतदाता बिना वोट के वोट डाल सके, किसी भी तरह का डर। अपने वोट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News