विज्ञापन

पुलिस ने पशु चोरी करने वाले गिरोह पर की कार्रवाई, 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार

नूरपुर बेदी क्षेत्र में पिछले काफी समय से पशु चोर लगातार सक्रिय चल रहे हैं, जिसको लेकर नूरपुर बेदी पुलिस ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई की।

- विज्ञापन -

पंजाब डेस्क:  नूरपुर बेदी क्षेत्र में पिछले काफी समय से पशु चोर लगातार सक्रिय चल रहे हैं, जिसको लेकर नूरपुर बेदी पुलिस ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन कल फिर इस गिरोह से जुड़े सदस्यों ने क्षेत्र के गोपालपुर गांव में तीन भैंसों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

इस संबंध में उक्त भैंसों के मालिक जसवंत सिंह पुत्र भगत राम द्वारा दिए गए बयानों में बताया कि भैंस चोरी होने से पहले दो-तीन बार महिंद्रा पिकअप ट्रक में सवार होकर पांच लोग उसके डायरी फार्म पर भैंस को देखने आए थे। मुझे पूरा संदेह है कि 5 लाख रुपये कीमत की ये तीन भैंसें उन्हीं लोगों ने चुराई हैं।

वहीं जानकारी देते हुए थाना प्रमुख गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस वारदात के बाद पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

जिसमें एक के बाद एक कैमरे के माध्यम से उन्हें सुराग मिले और उन सुरागों की मदद से पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों निक्का पुत्र काशम निवासी गांव सरयाल कला, थाना चब्बेवाल, जिला होशियारपुर और मौलवी साहिब कैलाशपुर थाना गगलेहड़ी, जिला सहारनपुर से जुड़े दो लोगों असलम उर्फ ​​दर्दे पुत्र यूसुफ और मोहम्मद आसीन उर्फ ​​काला पुत्र मोहम्मद बाबू को गिरफ्तार कर लिया, जो अब दोनों बंग्या फाटक, जिला शहीद भगत सिंह नगर के पास रहते हैं।उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे चोरी की गई भैंसों को अभी तक बरामद नहीं किया गया है।

पुलिस प्रमुख ने बताया कि पुलिस सहारनपुर में चोरों के उस गिरोह को पकड़ने के लिए भी कार्रवाई कर रही है, जिन्हें वे मवेशी बेचते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। जिनसे पूछताछ के दौरान इस गिरोह से संबंधित अन्य तथ्य प्राप्त किए जाएंगे।

Latest News