चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने निर्देश दिए है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए एक मुहिम चलाई जाए जिस के तहत मैरिज पैलेस के बाहर ब्रीथ एनालाइजर द्वारा चेकिंग की जाए। इस मुहिम के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए ताकि जिस व्यक्ति ने शराब पी है वह गाड़ी न चलाए।