पलवल में व्यक्ति ने तनाव में आकर की आत्महत्या; 8 लाख दिया प्लॉट का बयाना, न प्लॉट मिला न पैसे, पत्नी ने दर्ज करवाई FIR

हरियाणा के पलवल में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मामला प्लॉट को लेकर हुए विवाद से संबंधित है। दरअसल आत्महत्या करने वाले व्यक्ति जिसकी पहचान पहचान गेलपुर गांव निवासी परमवीर के रूप में हुई है ने प्लॉट का बयाना देकर प्लॉट खरीदा था। लेकिन जमीन बेचने वालों ने बाद में व्यक्ति.

हरियाणा के पलवल में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मामला प्लॉट को लेकर हुए विवाद से संबंधित है। दरअसल आत्महत्या करने वाले व्यक्ति जिसकी पहचान पहचान गेलपुर गांव निवासी परमवीर के रूप में हुई है ने प्लॉट का बयाना देकर प्लॉट खरीदा था।

लेकिन जमीन बेचने वालों ने बाद में व्यक्ति पर प्लॉट को बदलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विवाद काफी बढ़ गया यहां तक कि व्यक्ति के साथ मारपीट भी की गई थी। जिससे परेशान होकर व्यक्ति ने खुदखुशी कर ली। मृतक परमवीर की पत्नी मंजू ने सदर थाना में केस भी दर्ज करवाया है।

मंजू ने शिकायत में बताया है कि उसके पति ने 200 वर्ग गज का एक प्लॉट खरीदने के लिए बयाना के तौर पर 8 लाख रुपए भी दिए थे। सौदा उनकी पहचान के लालपुर गांव निवासी नेत्रपाल ने करवाया था। प्लॉट नेत्रपाल के जानने वाली महिला लीलावती का था। जिसकी पूरी कीमत 14 लाख 50 हजार तय की गई थी।

बयाना देने के बाद परमवीर जब प्लॉट देखने गए तो नेत्रपाल और उसके साथी लेखराज ने दूसरा प्लॉट दिखा दिया। जिस बात पर परमवीर और नेत्रपाल व उसका साथी लेखराज के बीच बहस हो गई। इसी बीच दोनों मारपीट पर उतर आए और धमकी देने लगे।

जिसके बाद से परमवीर काफी परेशान रहने लगा। उसके बाद परमवीर ने दोबारा बात की ओर रकम वापस करने की बात कही। जिस पर उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। और कहा कि “न तो अब प्लॉट मिलेगा न पैसे जो करना है कर लो”  जिससे हताश होकर परमवीर ने आत्महत्या का रास्ता अपना लिया।

पुलिस ने नेत्रपाल और लेखराज पर परमवीर को आत्महत्या के लिए उकसाने मामला आईपीसी की धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अभी तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News