अहम पदों पर भेजे जा रहे अधिकारियों की निगरानी के लिए पंजाब सरकार करेगी कमेटी का निर्माण

चंडीगढ़ के एसएसपी पद से बदले गए आईपीएस कुलदीप सिंह चहल के बाद अब पंजाब सरकार में अहम पदों पर भेजे जा रहे अधिकारियों की निगरानी के लिए एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। यह कमेटी भविष्य में इस तरह के किसी भी विवाद से बचने या निपटने के लिए प्रतिमाह समीक्षा कर के.

चंडीगढ़ के एसएसपी पद से बदले गए आईपीएस कुलदीप सिंह चहल के बाद अब पंजाब सरकार में अहम पदों पर भेजे जा रहे अधिकारियों की निगरानी के लिए एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। यह कमेटी भविष्य में इस तरह के किसी भी विवाद से बचने या निपटने के लिए प्रतिमाह समीक्षा कर के मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी।

जानकारी अनुसार इस कमेटी में पंजाब के सीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल किए गए हैं। यह कमेटी केंद्र शासित प्रदेश में पंजाब कैडर के अधिकारियों की नियुक्ति का विवरण अपडेट करती रहेगी। दरअसल, यूटी चंडीगढ़ में आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य पदों पर कार्यरत हैं, जो पंजाब कैडर के लिए आरक्षित हैं। पिछले कुछ समय से यूटी की अधिकारी लॉबी दबाव बना कर इन पदों को तबदील करना चाहती है। जबकि नियम अनुसार यूटी में अलग-अलग पदों पर पंजाब और हरियाणा के बीच 60-40 के अनुपात से अधिकारी नियुक किए जाते हैं। अब इसे अपडेट रखने के लिए इस कमेटी का गठन किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News