पंजाब सरकार का “मिशन रोजगार”, आज CM मान ने 457 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

पंजाब सरकार का मिशन रोजगार जारी है। सरकार नौजवानों को नौकरियां देने की ओर कदम बढ़ाती चली जा रही है। आज 457 नौजवानों को नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इसके चलते चंडीगढ़ के निगम भवन में सुबह करीब 11: 30 बजे नियुक्ति पत्र का बड़ा समागम आयोजित किया गया था। आपको बता दें.

पंजाब सरकार का मिशन रोजगार जारी है। सरकार नौजवानों को नौकरियां देने की ओर कदम बढ़ाती चली जा रही है। आज 457 नौजवानों को नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। इसके चलते चंडीगढ़ के निगम भवन में सुबह करीब 11: 30 बजे नियुक्ति पत्र का बड़ा समागम आयोजित किया गया था। आपको बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री 457 उम्मीदवारों को अलग-अलग विभावों के नव नियुक्त उम्मदीवारों को नियुक्ति पत्र बांटें।

जिसके चलते उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- टीम ‘रंगला पंजाब’ में शामिल हुए नए साथियों को बधाई… आओ मिलकर पंजाब की तरक्की के लिए काम करें… । बता दें सी.एम. मान का उद्देश्य पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है। जिसके चलते वह हर दिन पंजाब के लिए कोई न कोई नया कदम उठा रहें हैं। इसी तरह पंजाब में मिशन रोजगार के जरिए नौजवानों को कई नियुक्ति पत्र दे चुके हैं।

- विज्ञापन -

Latest News