टांग तोड़ कर अस्पताल में पहुंचाया आदमपुर से भागा बदमाश अजय अंबरसरिया, कस्टडी से भागने के बाद 1ब्रेजा गाड़ी और 2 स्कूटी लूटी

पंजाब में भी पुलिस अब योगी राज वाले राज्य उत्तर प्रदेश की तर्ज पर चल रही है। फर्क सिर्फ इतना है कि पुलिस एनकाउंटर में मुजरिमों मार नहीं रही है लेकिन टांगे तोड़ कर अस्पताल में लिटा रही है। एेसा ही ताजा मामला जालंधर में भी सामने आया है। जालंधर के थाना आदमपुर से भागे.

पंजाब में भी पुलिस अब योगी राज वाले राज्य उत्तर प्रदेश की तर्ज पर चल रही है। फर्क सिर्फ इतना है कि पुलिस एनकाउंटर में मुजरिमों मार नहीं रही है लेकिन टांगे तोड़ कर अस्पताल में लिटा रही है। एेसा ही ताजा मामला जालंधर में भी सामने आया है। जालंधर के थाना आदमपुर से भागे बदमाश अजयपाल उर्फ अजय अंबरसरिया को गिरफ्तार कर लिया है।

अजय अंबरसरिया पकड़े जाने के बाद दोबारा अभी थाने में नहीं पहुंचा है बल्कि सीधा अस्पताल में पहुंचा है। उसकी ए टांग टूट गई है। पुलिस का कहना है कि अजय अंबरसरिया ने थाना आदमपुर की कस्टडी से भागने के बाद रास्ते में 1 ब्रेजा गाड़ी और फिर बटाला के क्षेत्र में 2 स्कूटी लूटी थी। उसे अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र से पकड़ा है।

बदमाश अजय अंबरसरिया

पिशाब के बहाने भागा टांग तुड़वा बैठा

अजय अंबरसरिया की टांग टूटने के पीछे हालांकि सच्चाई कुछ और है लेकिन पुलिस तर्क दे रही है कि उसने कस्टडी भागने कोशिश की तो रेलवे के रखे पिल्लरों से में फंसने के बाद गिरने से उसकी टांग टूट गई। पुलिस ने दावा किया है कि अंबरसरिया को जब अमृतसर से गिरफ्तार करके लाया जा रहा था तो अलावलपुर में रेलवे फाटक बंद था।

फाटक बंद देख आरोपी नेन बहाना बनाना शुरू कर दिया कि उसे बहुत तेजी के साथ पिशाब आया है। आरोपी को हथकड़ी के साथ ASI हरजिंदर सिंह और कॉन्स्टेवल अमरजीत सिंह पिशाब करवाने के लिए गाड़ी से उतरे तो बदमाश दोबारा फिर से चकमा देकर बंद फाटक के पास रेलवे लाइनों से होका होता हुआ भाग गया।

पुलिस के कर्मचारियों ने भी बदमाश का पीछा शुरू कर दिया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि भागते-भागते बदमाश अज अंबरसरिया की टांग वहां पर रेलवे लाइनों के किनारे रखे गए सीमेंट के ब्लॉक में फंस गई और वह गिर गया। उसकी टांग में चोट लग गई। उसे तुरंत पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

नाका देख ब्रेजा गाड़ी छोड़ी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाश अंबरसरिया जब शाम को करीब साढ़े 7 बजे आदमपुर थाने से भागा तो उसने थाने से कुछ ही दूरी पर एक ब्रेजा गाड़ी लूट ली। वह गाड़ी को लूटने के बाद जिला कपूरथला के तहत आते तलवंडी चौधरियां हाईटेक नाके पास पहुंच गया। नाके पास वह ब्रेजा गाड़ी को छोड़ कर धुंध में पैदल ही निकल गया।

इसके बाद बदमाश ने रास्ते में दो लोगों से स्कूटी लूटी और अमृतसर के सीमावर्ती इलाके में जा छुपा। लेकिन पुलिस भी उसका पीछा करते हुए उसके ठिकाने में पर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लियाष। अंबरसरिया के पाकिस्तान में तस्करों से भी संबंध बताए जा रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News