सैनिक वोकेशनल सेंटर में निकली वैकेंसियां, ठेके पर रखे जाएंगे कर्मचारी, 9 तक मांगें आवेदन

जालंधर : जिला रक्षा सेवा कल्याण दफ्तर में चल रहे सैनिक इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमैंट और टैक्नालाजी सैनिक वोकेशनल ट्रेनिंग सैंटर में एक महीने के लिए ठेके के आधार 2 सहायक प्रोफेसर 2 और लैब सहायक, टीआर क्लर्क और सेवादार-कम-सफाई सेवक के एक-एक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदनों की मांगे गए हैं।इस संबंधी अधिक जानकारी.

जालंधर : जिला रक्षा सेवा कल्याण दफ्तर में चल रहे सैनिक इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमैंट और टैक्नालाजी सैनिक वोकेशनल ट्रेनिंग सैंटर में एक महीने के लिए ठेके के आधार 2 सहायक प्रोफेसर 2 और लैब सहायक, टीआर क्लर्क और सेवादार-कम-सफाई सेवक के एक-एक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदनों की मांगे गए हैं।
इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए जिला रक्षा सेवा भलाई दफ्तर के प्रवक्ता ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवार की योग्यता यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार होनी चाहिए इसी प्रकार लैब असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कम से कम पीजीडीसीए होनी चाहिए।

उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा टीआरजी क्लर्क भूतपूर्व सैनिक क्लर्क/जी.डी. (एसडी), अटेंडेंट-कम-सफाई सेवक पद के लिए उम्मीदवार को 8वीं पास होना चाहिए।

यह रहेगा वेतनमान
असिस्टेंट प्रोफेसर को 21600 रुपये प्रति माह, लैब असिस्टेंट को 13500 रुपये, टीआरजी क्लर्क को 12600 रुपये सेवादार-कम-सफाईकर्मी को 9000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इच्छुक उम्मीदवार 9 फरवरी 2024 तक जिला रक्षा सेवा कल्याण दफ्तर, शास्त्री मार्केट में अपने दस्तावेज और बायोडाटा जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को प्राथमिकता दी जाएगी ।

- विज्ञापन -

Latest News