पंजाब पुलिस ने 45 ग्राम हैरोइन के साथ एक कार चालक किया गिरफ्तार

जिला फतेहगढ़ साहिब की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. रवजोत ग्रेवाल के निर्देशन, पुलिस कप्तान

अमलोह: जिला फतेहगढ़ साहिब की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. रवजोत ग्रेवाल के निर्देशन, पुलिस कप्तान (जांच) राकेश यादव के मार्गदर्शन में, उप पुलिस कप्तान अमलोह राजेश कुमार छिब्बर की अगुवाई में पुलिस थाना अमलोह के प्रमुख इंस्पैक्टर अमृतवीर सिंह की पुलिस पार्टी ने सहायक थानेदार अवतार सिंह के नेतृत्व में अमलोह-खन्ना मार्ग पर नाका लगाकर चैकिंग की जा रही थी, उसी समय गांव शाहपुर की ओर से आ रही सियाज गाड़ी के चालक को 45 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रमुख अमृतवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने कार चालक को पुल पर रुकने का इशारा किया तो उसने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन सहायक थानेदार अवतार सिंह ने पुलिस पार्टी की मदद से उसे काबू कर लिया और गाड़ी की तलाशी के दौरान 45 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि कथित आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 22 धारा 21, 61, 85 एनडीपीएस. अधिनियम के तहत दर्ज कर कथित आरोपी को अमलोह अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि उससे पूछताछ की जा सके। उन्होंने कहा कि कथित आरोपी के अन्य सहयोगियों को काबू करने के लिए उनका नाम भी गुप्त रखा गया है।

- विज्ञापन -

Latest News