चीफ जस्टिस द्वारा Punjab के ‘‘लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम’’ दफ्तरों का किया वर्चुअल उद्घाटन

चंडीगढ़ : चीफ जस्टिस माननीय रवि शंकर झा द्वारा आज पंजाब के 14 जिलों में ‘‘लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम’’ के दफ़्तरों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। इस सम्बन्धी मैंबर सचिव जी द्वारा बताया गया कि लीगल ऐड डिलिवरी सिस्टम को और ज्यादा प्रभावी और नतीजा-प्रमुख बनाने के लिए नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (नालसा) ने.

चंडीगढ़ : चीफ जस्टिस माननीय रवि शंकर झा द्वारा आज पंजाब के 14 जिलों में ‘‘लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम’’ के दफ़्तरों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। इस सम्बन्धी मैंबर सचिव जी द्वारा बताया गया कि लीगल ऐड डिलिवरी सिस्टम को और ज्यादा प्रभावी और नतीजा-प्रमुख बनाने के लिए नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (नालसा) ने लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम का संकल्प लिया है जोकि सार्वजनिक डिफैंडर सिस्टम की तर्ज़ पर है।

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस और पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी के पैटर्न-इन-चीफ़ माननीय श्री जस्टिस रवि शंकर झा ने पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी के कार्यकारी चेयरमैन माननीय जस्टिस श्री गुरमीत सिंह संधावालीया, माननीय जस्टिस श्री अरुण पल्ली और माननीय जस्टिस श्रीमती हरप्रीत कौर जीवन की हाज़िरी में पंजाब के 14 ज़िला कानूनी सेवा अथॉरिटी अमृतसर, बरनाला, फरीदकोट, फ़िरोज़पुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, मोगा, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, श्री मुक्तसर साहिब और तरन तारन में “लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम’’ दफ़्तरों का वर्चुअली उद्घाटन किया है।

इस मौके पर पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी के कार्यकारी चेयरमैन माननीय जस्टिस श्री गुरमीत सिंह संधावालीया ने ज़िला और सैशन जजों, सचिवों, ज़िला कानूनी सेवा अथॉरिटीज़ और एल. ए. डी. सी. एस. के अधीन लगे वकीलों को संबोधन करते हुये बताया कि पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी उन लोगों को कानूनी सेवाएं प्रदान करती है जो कानूनी सेवा अथॉरिटीज़ एक्ट, 1987 की धारा 12 में दर्शाये मापदण्डों अनुसार गिरफ़्तारी से पहले, गिरफ़्तारी के मौके, रिमांड और आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता के लिए योग्य हैं। उन्होंने आगे बताया कि लीगल एड डिफेंस काउंसल सिस्टम के अंतर्गत चुने गए वकील अपनी निजी प्रेक्टिस नहीं कर सकते और वह समाज के कमज़ोर और पिछड़े वर्गों को समय पर और सही सलाह के लिए ज़िम्मेदार और जवाबदेह होंगे।

इस सिस्टम के अंतर्गत आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता सम्बन्धी वकील अपना पूरा समय देंगे जिससे लीगल एड डिफेंस काउंसल की उपलब्बधता, पहुंचयोगता, प्रभावशीलता, कुशलता और जवाबदेही बढ़ेगी। पंजाब के 14 जिलों में ज़रूरतों अनुसार लीगल एड डिफेंस काउंसल सिस्टम प्रोजैक्ट के अंतर्गत कुल 86 सलाहकार मौजूद हैं। लीगल एड डिफेंस काउंसल सिस्टम के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान, रमेश चंद्र डिमरी, रजिस्ट्रार जनरल, श्री कमलजीत लांबा, रजिस्ट्रार विजीलैंस, श्री मनजिन्दर सिंह, मैंबर सचिव, पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी और श्रीमती स्मृति धीर, अतिरिक्त मैंबर सचिव, पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी, एस. ए. एस. नगर भी उपस्थित थे।

- विज्ञापन -

Latest News