रात के अंधेरे में पावरकॉम के सेवानिवृत्त कर्मचारी रविंदरजीत सिंह से मंगलवार की देर रात बाइक सवार तीन युवकों ने लूट लिया। लुटेरों ने उसका मोबाइल फोन और नकदी लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गुरवाली गांव की ओर भाग गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बी डिवीजन थाना प्रभारी निरीक्षक शिव दर्शन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सो फूटी रोड स्थित आजाद नगर निवासी रविंदरजीत सिंह पावरकॉम से रिटायर हो चुका है और वह रोज रात को गुरुद्वारा शहीद साहिब में मत्था टेकने जाता है. मंगलवार रात नौ बजे बाइक सवार तीन संदिग्ध उसके (पीड़ित के) घर के बाहर घूम रहे थे। उसे शक हुआ तो उसने बाइक सवारों से पूछा कि वे बेवजह इलाके के चक्कर क्यों लगा रहे हैं। रात 12 बजे जब रविंदरजीत अपनी एक्टिवा पर घर पहुंच रहा था तो बाइक सवार तीन लुटेरों ने उसे घेर लिया। आरोपी उसकी घड़ी, पांच हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट कर भाग गए।