विज्ञापन

लुटेरों को नहीं रहा पुलिस का डर…दिनदहाड़े दिया तीन वारदातों को अंजाम, लोगों में खौफ

गांव के लोगों ने मौके पर सुखविंदर कौर को इलाज के लिए बेगोवाल अस्पताल में भर्ती कराया।

कपूरथला: जिले के बेगोवाल इलाके में आज दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया। आपको बता दें कि, दोपहर करीब साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे के बीच लुटेरों ने यहां लूट की तीन वारदातों को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार, गांव तलवंडी निवासी गुरमीत सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर जो अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव तलवंडी से बेगोवाल दवा लेने जा रही थी।

जब वह बेगोवाल शहर के पास पहुंची तो मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उसके चेहरे पर स्प्रे कर दिया, जिससे सुखविंदर कौर स्कूटर समेत सड़क पर गिर गई। इस मौके पर लुटेरे युवक ने सुखविंदर कौर के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। यह घटना दोपहर एक बजे की है। इस घटना के दौरान सुखविंदर कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव के लोगों ने मौके पर सुखविंदर कौर को इलाज के लिए बेगोवाल अस्पताल में भर्ती कराया।

दूसरी घटना दोलेवाल निवासी जरनैल सिंह के साथ घटी जब वह अपनी पत्नी के साथ बेगोवाल शहर से मोटरसाइकिल पर अपने गांव दोलोवाल लौट रहे थे, जब वे गांव सीकरी के स्कूल के पास पहुंचे तो पीछे से मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। जब वे गांव सीकरी के स्कूल के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उसकी पत्नी के कानों से सोने की बालियां झपट लीं और नडाला की ओर भाग गए। यह घटना दोपहर 10:10 बजे की बताई जा रही है। जरनैल सिंह का कहना है कि मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की थी।

तीसरी घटना के बारे में फतेहगढ़ निवासी तजिंदरपाल सिंह ने बताया कि उनकी मां रवेल कौर जिनकी उम्र 87 साल है, दोपहर करीब 12:30 बजे घर के सामने थीं। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आए और उसकी मां रवेल कौर के कानों से सोने की बालियां छीन लीं। बेगोवाल शहर में दिनदहाड़े हुई इन घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है।

Latest News