देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहित स्कूटी चालक काबू

इस संबंध में आरोपित के खिलाफ थाना सदर बंगा में आर्म एक्ट तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

नवांशहर: सीआईए स्टाफ नवांशहर ने गश्त दौरान एक स्कूटी चालक को काबू कर उससे एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस संबंध में आरोपित के खिलाफ थाना सदर बंगा में आर्म एक्ट तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सीआईए स्टाफ नवांशहर में तैनात एएसआई जसवीर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में गांव गोबिंदपुर की नहर के पुल पर मौजूद थे। इस दौरान शाम 7 बजे के करीब गांव रामपुर अटारी की तरफ से एक स्कूटी नंबर (पीबी-07-एएक्स-5155) पर सवार एक युवक तेज रफ्तार से आता दिखाई दिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर स्कूटी चालक को टार्च जलाकर रूकने का इशारा किया, लेकिन स्कूटी चालक ने सामने पुलिस को देखकर स्कूटी की ब्रैक लगा दी और उसे पीछे की तरफ मोड़ कर फरार होने का प्रयास करने लगा। इस प्रयास दौरान स्कूटी स्लिप हो गई और सड़क पर नीचे गिर गई। जिससे पुलिस को स्कूटी चालक पर संदेह हुआ व उसे कर्मचारियों की सहायता से काबू कर स्कूटी व चालक की जांच की गई। जांच दौरान पुलिस को स्कूटी चालक के डब्ब से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ जिसमें मैगजीन लगा हुआ था। जिसे पुलिस ने अनलोड कर देखा तो उससे एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपित की पहचान गांव ढाडा कलां (होशियारपुर) निवासी सुखदीप सिंह (साबी) पुत्र सुखिवंदर जीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपित से और पूछताछ के लिए उसे माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पुछताछ दौरान आरोपित से और भी खुलासे होने की संभावना है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपित ने इस पिस्टल का कहां इस्तेमाल करना था व उसने इसे कहां से खरीद किया है।

- विज्ञापन -

Latest News