रोड़ शो ने लिया रैली का रूप, हजारों लोगों की भीड़ देख कइयों के चेहरों से उड़ी हवाइयां, कईयों के खिले चेहरे : हरजोत बैंस

मोहाली से शुरू हुए उक्त रोड शो में शामिल होने के लिए श्री आनंदपुर साहिब के सरसा नंगल में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस खुद अपने सेकड़ो साथियों के साथ पहुंचे थे।

श्री आनंदपुर साहिब : सीटियां,तालिया फ्री स्टाइल भंगड़े व बीच बीच मे शहीदे आजम भगत सिंह के गगनभेदी जयकारों से आज इलाका गूंज उठा। मौका था ‘आप’ उम्मीदवार के रोड़ शो का।

केसरिया रंग में रंगे आप समर्थकों ने श्री आनंदपुर साहिब में आम आदमी पार्टी के लोकसभा चुनावों के उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग का मोहाली से यहां पहली दफा पहुंचने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस की अगुवाई में सेकड़ो लोगो ने ‘आप’ के समर्थन में आज अपनी उपस्तिथि प्रोग्राम में दर्ज करवाई।

मोहाली से शुरू हुए उक्त रोड शो में शामिल होने के लिए श्री आनंदपुर साहिब के सरसा नंगल में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस खुद अपने सेकड़ो साथियों के साथ पहुंचे थे। हजारों लोगों की जबरदस्त भीड़ को देख कर सरदार मलविंदर सिंह कंग भी काफी संतुष्ट नजर आए। इसके इलावा दूसरे दलों के समर्थकों के चेहरों की हवाइयां तो उड़ी है,कईयों के चेहरों भी खिल उठे।

आपको बता दे सरसा नंगल, श्री किरतपुर साहिब से श्री आनंदपुर साहिब मार्ग के दोनों तरफ खड़े सेकड़ो लोगो ने ‘आप’ उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग से पहली दफा मुलाकात की व उन्हें जीत के लिए आश्वस्त कराया। इस अवसर पर बोलते मलविंदर सिंह कंग ने कहा वह शुक्रगुजार है उस परमात्मा का जिन्होंने उन्हें गुरु नगरी की सेवा का मौका दिया है। उन्होंने आई हुई जनता का भी आभार जताया। जिसके बाद वह तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक होने के उपरांत माता श्री नैना देवी जी का आशीर्वाद लेने के लिए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ रवाना हुए।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस अवसर पर कहा वह अपने कार्यकाल के दौरान किये गए कामो से संतुष्ट है क्योंकि मेरे लोग,मेरे साथ, मेरी एक आवाज से आ खड़े हुए है। उन्होंने कहा में अपने विधानसभा के लोगो का कर्जदार हु जिन्होंने मेरे ऊपर एक बार फिर से विश्वास जताया है। उन्होंने कहा विधानसभा के बाद लोकसभा उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग की जीत इस इलाके की तरक्की में एक मील का पत्थर साबित होगी यह मेरा लोगो से वायदा है।

आज इस आयोजन में खास तौर से विधायक दिनेश चड्ढा,विधायक कुलवंत सिंह,विधायक चरनजीत सिंह,विधायक संतोष कटारिया,बल्लू पाठक,कुलजीत सिंह सराहल बंगा, डॉ संजीव गौतम, हरमिंदर सिंह,दीपक सोनी,हरजीत सिंह जीता प्रधान म्युनिसिपल कौंसिल श्री आनंदपुर साहिब आदि भी उपस्तिथ रहे।

- विज्ञापन -

Latest News