दो भाइयों के नदी में कूदने के मामले में SHO बर्खास्त, परिवार ने किया जश्नबीर का अंतिम संस्कार

जालंधर : ढिल्लों ब्रदर्स के ब्यास नदी में कूदने के मामले में डीजीपी गौरव यादव ने बड़ा फैसला लिया है। डीजीपी ने SHO नवदीप सिंह को बर्खास्त कर दिया है यानी उन्हें पंजाब पुलिस की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। कपूरथला के डीएसपी ने नवदीप सिंह की बर्खास्तगी की पुष्टि की है। वहीं.

जालंधर : ढिल्लों ब्रदर्स के ब्यास नदी में कूदने के मामले में डीजीपी गौरव यादव ने बड़ा फैसला लिया है। डीजीपी ने SHO नवदीप सिंह को बर्खास्त कर दिया है यानी उन्हें पंजाब पुलिस की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। कपूरथला के डीएसपी ने नवदीप सिंह की बर्खास्तगी की पुष्टि की है।

वहीं एसएचओ की बर्खास्तगी के बाद परिवार जश्नबीर के अंतिम संस्कार को तैयार हो गया है। जश्नबीर सिंह का अंतिम संस्कार 4 बजे जालंधर के जीटीबी नगर गुरुद्वारा साहिब में किया गया। बता दें कि जश्नबीर और मानवजीत ढिल्लों ने SHO नवदीप सिंह और उनकी टीम से परेशान होकर नहर में छलांग लगा दी थी। कुछ दिन पहले जश्नबीर का शव मिला था।

- विज्ञापन -

Latest News