- विज्ञापन -

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Honey Sethi को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप

पंजाब: लुधियाना में गांव पायल निवासी जूता कारोबारी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इंद्रप्रीत सिंह उर्फ ​​हनी सेठी को थाना दुगरी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हनी सेठी और उसके विदेश में बैठे दोस्त अवि सिद्धू के खिलाफ दुगरी थाने की पुलिस ने करीब 2 महीने पहले मामला दर्ज किया था, उन्होंने एक लड़की.

- विज्ञापन -

पंजाब: लुधियाना में गांव पायल निवासी जूता कारोबारी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इंद्रप्रीत सिंह उर्फ ​​हनी सेठी को थाना दुगरी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हनी सेठी और उसके विदेश में बैठे दोस्त अवि सिद्धू के खिलाफ दुगरी थाने की पुलिस ने करीब 2 महीने पहले मामला दर्ज किया था, उन्होंने एक लड़की की तस्वीरों से छेड़छाड़ की थी। यह पूरा मामला मीडिया में उजागर हुआ था, जिसमें लड़की ने भी मीडिया के सामने आ कर इस घाटना की जानकारी दी थी। लड़की ने कहा था की वह कुछ दिन पहले कनाडा से आई है। इस दौरान ही हनी सेठी और उसके एक अन्य साथी ने उसे परेशान किया और साथ ही उसकी तस्वीर को एडिट कर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। इस पूरे मामले में पीड़िता के वकील ने जानकारी दी है कि हनी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उसका एक साथी पर अभी भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हमें उस दिन का इंतजार है जब उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

 

- विज्ञापन -

Latest News