DSP Davinder Singh Bajwa : डीएसपी दविंदर सिंह बाजवा ने थाना टांडा में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। अब उन्होंने कहा कि आज बैसाखी के शुभ दिन पर गुरुद्वारा भुल्ल पुख्ता साहिब और गुरुद्वारा टाली साहिब में संयुक्त मेले का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एक ट्रैक्टर चालक के बारे में जानकारी दी तथा उसका ट्रैक्टर जब्त करने की बात भी बताई।
डीएसपी टांडा दविंदर सिंह बाजवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रैक्टर पर करीब ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और इसे जब्त कर लिया गया है। उन्होंने शहरवासियों से बैसाखी के अवसर पर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और यह भी कहा कि यदि अन्य कोई भी व्यक्ति इस प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये ट्रैक्टर किसानों के लिए बनाए गए हैं और इनका इस्तेमाल केवल खेती के लिए ही किया जाना चाहिए।