विज्ञापन

मुंबई से अमृतसर घूमने आए टूरिस्ट के साथ टैक्सी चालकों ने की मारपीट

अमृतसर: पंजाब में मुंबई के टूरिस्ट से मारपीट की घटना सामने आई है। अमृतसर में टैक्सी चालकों ने पर्यटक के साथ मारपीट की है। मुंबई से गोल्डन टेंपल घूमने आए पर्यटक के साथ कुछ टैक्सी चालकों ने झगड़ा कर उसे बुरी तरह से पीटा। इसके बाद आरोपी टैक्सी चालक मौके से फरार हो गए। यह.

- विज्ञापन -

अमृतसर: पंजाब में मुंबई के टूरिस्ट से मारपीट की घटना सामने आई है। अमृतसर में टैक्सी चालकों ने पर्यटक के साथ मारपीट की है। मुंबई से गोल्डन टेंपल घूमने आए पर्यटक के साथ कुछ टैक्सी चालकों ने झगड़ा कर उसे बुरी तरह से पीटा। इसके बाद आरोपी टैक्सी चालक मौके से फरार हो गए। यह वारदात रणजीत एवेन्यू में एक होटल के बाहर देर रात हुई है। सूचना मिलने पर थाना रणजीत एवेन्यू पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पर्यटक की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित पर्यटक विनोद ने बताया कि वह अपने भाई के साथ हरिमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंचा था।

उन्होंने रंजीत एवेन्यू के बी ब्लाक में होटल में कमरा बुक किया था। रात नौ बजे उसकी मुंबई के लिए वापसी की फ्लाइट थी। 7 बजे उन्होंने एक कंपनी से टैक्सी बुक कर दी। 7.15 पर वह होटल से नीचे पार्किंग में पहुंचे। बार-बार चालक को फोन करने पर उसने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया। लोकेशन चेक करने पर टैक्सी वहीं दिखाई दे रही थी जहां 15 मिनट पहले थी। इसके बाद उन्होंने टैक्सी कैंसिल कर उसी कंपनी की एक और टैक्सी बुक की। दूसरी टैक्सी बुक करने पर भी हालात पहले की तरह ही रहे। उल्टा टैक्सी चालक उसे फोन पर झूठ ही बोलता रहा कि वह जल्दी पहुंच रहा है। फ्लाइट छूटने के डर से उन्होंने अन्य कंपनी की राइड बुक की। कुछ देर बाद दूसरी कंपनी की टैक्सी होटल के नीचे पहुंच गई। जैसे ही उन्होंने सामान टैक्सी में रखा तो पहले कैंसिल की गई दोनों टैक्सी चालक अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गए। उनका सामान छीन लिया और बहस करने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपी टैक्सी चालकों ने उसके साथ मारपीट की।

- विज्ञापन -

Latest News