विज्ञापन

हथियार के बल पर लाखों रुपए की लूट करने वाली आरोपित युवती गिरफ्तार

बठिंडा: थाना सिविल लाइन पुलिस ने हथियार के बल पर लाखों रुपए की लूट के मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी अभी फरार है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में जिला.

- विज्ञापन -

बठिंडा: थाना सिविल लाइन पुलिस ने हथियार के बल पर लाखों रुपए की लूट के मामले में एक युवती को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी अभी फरार है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में जिला पटियाला के गांव नाई वाला निवासी भूपिंदर सिंह ने बताया कि बीती 17 मार्च की रात को वह शहर के जलेबी चौक की तरफ जा रहा था। इस दौरान भुच्चो खुर्द निवासी गुरप्रीत सिंह और गांव चक निवासी आशु कौर हथियारों से लैस होकर आए और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि उसे हथियार के बल पर धमकाया गया और उसका यूपीआई नंबर लेकर 1 लाख 9 हजार 350 रुपये निकाल लिए गए। थाना सिविल लाइन के सब इंस्पेक्टर बेअंत सिंह ने बताया कि इस लूटपाट मामले में आरोपित युवती आशु कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गुरप्रीत सिंह की तलाश जारी है।

Latest News