जगराओं: लुधियाना जिले के सबसे बड़े गांव काउके कलां में बुधवार की सुबह एक 16 वर्षीय नाबालिग लडकी का शव उसके घर में ही पंखे से झूलता मिला। पहले तो इस मामले में परिवार के सदस्यों की ओर से नाबालिगा के कत्ल की खबरें इलाके में चर्चा का विषय बनी, पंरतु बाद दोपहर नें पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला ही लड़की के साथ उस घर में रहती सौतेली मां व लड़की के पिता पर दर्ज करके सबको चौंका दिया। पुलिस ने थाना सदर में दर्ज मामला लड़की की असली मां के बयानो पर दर्ज किया गया है। मृतका की पहचान सिमरनप्रीत कौर के तौर पर हुई है, जबकि दोनों गिरफ्तार आरोपियों में सिमरनप्रीत सिंह के पिता जसवंत सिंह व उनकी दूसरी शादी की पत्नी मीनू का नाम शामिल है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर के एसएचओ सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस के पास दर्ज करवाए बयानो में वीरपाल कौर ने बताया कि उसकी शादी काउके कलां के रहने वाले जसंवत सिंह के साथ हुई थी जिसके बाद उसके दो बच्चे एक बेटी सिमरनप्रीत कौर व एक बेटा पैदा हुए।
उसने बताया कि जसवंत सिंह ने उसे तलाक देकर दूसरी शादी मीनू के साथ कर ली। वीरपाल कौर के बयानो के मुताबिक जंसवत सिंह की दूसरी पत्नी मीनू उसकी बेटी सिमरन प्रीत कौर से नफरत करती थी और बात बात पर उसे तंग परेशान करती रहती थी जिसके चलते ही उसने फंदा लगाकर जीवन लीला खत्म कर ली। पुलिस का कहना है कि मृतक लड़की का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यदि मामला कत्ल का निकलता है तो उसके हिसाब से कारवाई की जाएगी। फिलहाल मृतका की सौतेली मां मीनू और पिता जंसवत सिंह को लड़की को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है।