विज्ञापन

लुधियाना में गुंडों के हौसले बुलंद, देर रात 10 से 15 हथियारबंद युवकों ने बोला एक घर पर हमला

लुधियाना के टिब्बा रोड इलाके में देर रात 10 से 15 युवकों ने एक घर पर तेजधार हथियार और गंडासे से हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन चार से पांच गाड़ियों को हूलर बाजाओं ने हथियारों से क्षतिग्रस्त कर दिया। और मोर्टार। सीसीटीवी तस्वीरों में आप साफ देख सकते.

लुधियाना के टिब्बा रोड इलाके में देर रात 10 से 15 युवकों ने एक घर पर तेजधार हथियार और गंडासे से हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन चार से पांच गाड़ियों को हूलर बाजाओं ने हथियारों से क्षतिग्रस्त कर दिया। और मोर्टार। सीसीटीवी तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे 10 से 15 की संख्या में गली में घर पर हमला करने वाले हथियारबंद युवक अब इलाके में दहशत का माहौल बना रहे हैं। घर पर हमला करने वाला युवक भी फरार बताया जा रहा है मौके पर पहुंची थाना टिब्बा की पुलिस ने बताया कि जो सीसीटीवी फुटेज कैद हुई है उसकी जांच की जा रही है.

 

Latest News