विज्ञापन

एक्साइज विभाग ने मौचपुर गांव में छापेमारी कर ब्यास नदी के पास जमीन में दबी 10 हजार लीटर लाहन की बरामद

गुरदासपुर एक्साइज विभाग की तरफ से दो पुलिस थानों धारीवाल और भैणी मियां खां के पुलिस अधिकारियों के साथ अवैध शराब के लिए कुख्यात ब्यास नदी के पास के इलाकों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौचपुर गांव में ब्यास नदी के पास लगते एरिये से करीब 48 तिरपाल, 3 लोहे के ड्रम और शराब.

गुरदासपुर एक्साइज विभाग की तरफ से दो पुलिस थानों धारीवाल और भैणी मियां खां के पुलिस अधिकारियों के साथ अवैध शराब के लिए कुख्यात ब्यास नदी के पास के इलाकों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौचपुर गांव में ब्यास नदी के पास लगते एरिये से करीब 48 तिरपाल, 3 लोहे के ड्रम और शराब बनाने वाला शराब और इन तिरपालों मे से करीब 10 हजार लीटर लाहन बरामद की गई जिसको, आबकारी विभाग और गुरदासपुर पुलिस ने लाहन को नष्ट करके सामान कब्जे में ले लिया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Latest News