विज्ञापन

बठिंडा में 8 साल का बच्चे के ऊपर गिरा गुरुद्वारा साहिब का गेट

बठिंडा: हाजीरत्न गुरुद्वारा साहिब की जमीन पर लंगर हाल व आरो की तरफ जाते रास्ते में लगे लोहे का गेट एक 8 साल के बच्चे के ऊपर गिर गया। इससे बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर में गंभीर चोटे लगी है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा भेजा गया लेकिन हालत.

- विज्ञापन -

बठिंडा: हाजीरत्न गुरुद्वारा साहिब की जमीन पर लंगर हाल व आरो की तरफ जाते रास्ते में लगे लोहे का गेट एक 8 साल के बच्चे के ऊपर गिर गया। इससे बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके सिर में गंभीर चोटे लगी है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा भेजा गया लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे आगे प्राइवेट अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चा भुच्चों मंडी का रहने वाला है व उसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई जिसके चलते वह अपने टाटा के साथ ट्राली में मिट्टी डालने के काम में मदद करता था। गुरुद्वारा साहिब में भी खाली जगह पर मिट्टी की सेवा करने के लिए उक्त बच्चा ट्रैक्टर ट्राली में नाना के साथ आया था। गेट बंद था जिसकी स्पोर्ट में जर लगी हुई थी।

बच्चा जब गेट को खोलने के लिए उतरा तो गेट अचानक से उसके ऊपर गिर गया जिससे वह गेट के नीचे दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने बच्चे को गेट के नीचे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। आसपास के लोगों का कहना है कि जमीन में गेट बेशख नया लगाया गया है लेकिन इसमें स्पोर्ट काफी कमजोर है जिसके चलते गेट एकाएक गिर गया। वही दूसरा गेट भी खस्ता हालत में है जो किसी भी समय एक और हादसे का सबब बन सकता है। इलाके के लोगों का कहना है कि उक्त गेट से सुबह व सांय सैकड़ों लोग आरो का पानी लेने के लिए आते हैं वही गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल के लिए उक्त रास्ता निकलता है। इसके चलते कमजोर गेट के कारण कोई हादसा हो सकता है जिसकी बिना देरी के मरम्मत करवाने की जरूरत है।

Latest News