फर्जी फर्म बनाकर सरकार को लगाया 11.75 करोड़ का चूना, खबर में पढ़ें पूरी जानकारी

गोबिंदगढ़: पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी लोहा फर्म बनाकर जीएसटी विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाने पर केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान दीपक के तौर पर हुई है।

यह मामला स्टेट टैक्स अधिकारी फतेहगढ़ साहिब के बयानों पर दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को की गई शिकायत में स्टेट टैक्स अधिकारी ने बताया कि दीपक नाम के व्यक्ति ने अपने पैन कार्ड पर एक फर्जी लोहा फर्म जीएस इंडस्ट्री बना रखी थी।

जिससे, वह सरकार को जीएसटी टैक्स चोरी करके करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है। जिसकी, गहन जांच करने के बाद आरोपी दीपक ने सरकार को 11,75,46,268 रुपए का चूना लगाया है। मामले की जांच एएसआई राजिंदर सिंह कर रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News