लुधियाना की एक मोबाइल शॉप में चोरों ने किया हाथ साफ़, 15 हजार नकदी वं मोबाइल चुराए

पंजाब के लुधियाना में घंटा घर चौक के नजदीक एक मोबाइल दुकान को चोरों ने निशाना बनाया।

पंजाब के लुधियाना में घंटा घर चौक के नजदीक एक मोबाइल दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। थाना कोतवाली से करीब 300 मीटर की दूरी पर ये वारदात हुई। बदमाश दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान के अंदर दाखिल हुए। करीब आधा घंटा दुकान में रहकर नकदी और मोबाइल चुराए। चोर वारदात के बाद मौके पर ही ताला, सब्बल और एक चाकू छोड़ गए। दुकानदार ने सुबह दुकान पर पहुंच पुलिस को सूचित किया।

जानकारी देते हुए दुकानदार जोनी ने कहा कि वह रात लोहड़ी के त्योहार के कारण जल्दी दुकान बंद करके घर चले गए। दुकान में उन्होंने 2 ताले और एक बैंच लगाया था। बदमाशों ने बैंच हटाकर दुकान का शटर उखाड़ा और एक ताला तोड़ा। दो युवक रात करीब 3:50 बजे दुकान के अंदर दाखिल हुए। करीब आधा घंटे बाद दुकान से 15 हजार नकदी, मोबाइल और पावर बैंक चुरा कर ले गए।

CCTV में कैद हुई वारदात
सुबह जब उसने दुकान खोली तो दंग रह गया। शटर उखड़ा हुआ था और दुकान के अंदर सामान बिखरा था। सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि दुकान में चोर दाखिल हुए हैं। जोनी ने कहा कि घंटा घर जैसी मार्केट में सरेआम सुबह 4 बजे चोरी होना पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े करती है। उधर, थाना कोतवाली SHO गगनदीप मुताबिक आरोपियों की फुटेज कब्जे में ले ली है। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News