डिफैंस एंक्लेव कुठेड़ में बंद पड़ी दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

डिफैंस रोड कुठेड़ गांव के निकट स्थित डिफैंस इंक्लेव में बंद पड़ी अमूल की दो मंजिला दुकान को चोरों द्वारा निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चोरी

धारकलां: डिफैंस रोड कुठेड़ गांव के निकट स्थित डिफैंस इंक्लेव में बंद पड़ी अमूल की दो मंजिला दुकान को चोरों द्वारा निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस घटना संबंधी जानकारी देते हुए दुकान मालिक संदीप डोगरा पुत्र प्रेम नाथ डोगरा निवासी डिफैंस इंक्लेव (पंगोली) ने बताया कि उनकी इंक्लेव में अमूल की की दो मंजिला दुकान है। जोकि पिछले करीब एक वर्ष से बन्द पड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि सुबह जब उनका ड्राइवर दुकान के निकट से गुजरा तो उन्होंने देखा कि दुकान की बेसमेंट में लगाए विंडो एसी वाली खिड़की का मुंह खुला हुआ है।

जब उन्होंने दुकान का शटर खोल कर अंदर जाकर देखा तो दुकान के अंदर से एक विंडो ए.सी, एक स्प्लिट ए.सी, चार कैंडी फ्रिज के बड़े स्टेप्लेजर गायब थे। यह ही नहीं चोर दुकान की दीवार में लगा टफन का ग्लास तोड़ अंदर से सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना के कारण उनका करीब एक लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके ड्राईवर अश्वनी कुमार पुत्र उत्तम चंद ने इस चोरी संबंधी थाना शाहपुरकंडी को लिखित शिकायत कर बनती कार्रवाई की मांग की है। वहीं थाना शाहपुरकंडी पुलिस की ओर से इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News