धमकियों से परेशान 18 साल के नौजवान ने की खुदकुशी

18 साल के नौजवान ने खुदकुशी कर ली। जानकारी अनुसार युवक को फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी।

राजपुरा : 18 साल के नौजवान ने खुदकुशी कर ली। जानकारी अनुसार युवक को फोन पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी। इससे परेशान हो कर उसने पंखे से फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने पिता शंभू नाथ की शिकायत पर अज्ञात आरोपी अथवा आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बताया जाता है परिवार वालों ने पुलिस को उसे नंबर की जानकारी भी दे दी है जिस नंबर से मृतक नौजवान को कथित तौर पर धमकी दी जाती थी।

जानकारी अनुसार भट्ठा लक्ष्मण दास निवासी अनिकेत (18 ) पत्थर आदि का काम किया करता था, अनिकेत को पिछले कुछ दिनों से फोन पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी ,फोन से मिलने वाली उक्त धमकियों से अनिकेत काफी दुखी था, परिवार वालों ने देखा की अनिकेत फर्श पर गिरा हुआ है, जिसने घर के लगे पंखे से दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली, पुलिस ने राजपुरा के सरकारी अस्पताल से मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया।

बताया जाता है की परिवार वालों ने जिस नंबर से मृतक अनिकेत को जान से मारने की धमकियां दी जाती थी उसे नंबर की जानकारी पुलिस को दे दी है पुलिस अब उसे नंबर का पता लगाने का प्रयास करेगी की उक्त नंबर से कौन बार-बार जान से मारने की धमकियां दे रहा था इस धमकियों की वजह के पीछे क्या कारण हो सकता है, पुलिस गहराई से जांच करेगी ताकि पुलिस आरोपी तथा अथवा अथवा आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच सके ,इस संबंधी फोन से संपर्क करने पर मामले की जांच कर रहे एएसआई जगदीश कुमार ने बताया कि आत्महत्या को उकसाने के आरोप में केस दर्ज करने के बाद करवाई शुरू कर दी गई है।

- विज्ञापन -

Latest News