चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के दौरान क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा, पटियाला के कार्यालय में तैनात ऑडिट इंस्पेक्टर दविंदर बंसल को 20000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में संगरूर जिले के ब्लॉक मूनक के बीडीपीओ कार्यालय में तैनात आरोपी पंचायत सचिव पृथ्वी सिंह को पहले ही ऑडिट इंस्पेक्टर के नाम पर 20000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा चुका है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य विजीलैंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दविंदर बंसल को मूनक के गांव महा सिंह वाला के निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने वीबी से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उक्त पंचायत सचिव ने पिछले कार्यकाल के दौरान महा सिंह वाला की ग्राम पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों के ऑडिट के लिए 20000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पंचायत सचिव ने शिकायतकर्ता को बताया कि रिश्वत की रकम को उक्त आरोपी दविंदर बंसल, ऑडिट इंस्पेक्टर के साथ साझा किया जाना था।
प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी पंचायत सचिव को पहले ही उस समय गिरफ्तार किया जा चुका है जब वह दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ले रहा था। अन्य सह-आरोपी दविंदर बंसल, ऑडिट इंस्पेक्टर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा और इस मामले में आगे की जांच जारी है।