चंडीगढ़ : पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस की परेड में न दिखाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम अपने शहीदों को रिजेक्टेड केटेगरी में नहीं जाने देंगे। सीएम ने कहा कि 23 से 31 जनवरी 2024 तक लाल किले पर ‘भारत पर्व’ चलेगा। हमें भारत पर्व में झांकी शामिल करने का आमंत्रण मिला है।
सीएम मान ने ट्वीट पर कहा, हम अपने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, उधम सिंह, माई भागो..करतार सराभा..गदरी बाबा और महाराजा रणजीत सिंह जी के बलिदान को रिजेक्टेड केटेगरी में नहीं भेजेंगे। ये हमारे नायक हैं। इनका मान सम्मान करना हमें आता है। बीजेपी की एनओसी की कोई जरूरत नहीं।