जालंधर के नकोदर में पेट्रोल पंप पर लूट; 3 लुटेरे हथियारों के बल पर दफ्तर में घुस 2 लाख कैश ले गए, घटना CCTV कैमरों में कैद

पंजाब में जिला जालंधर के तहत आते नकोदर में लुटेरे एक पेट्रोल पंप से 2 लाख रुपए कैश लूट कर ले गए। लुटेरों ने लूट की घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पंप का स्टाफ रात को दफ्तर में बैठकर दिनभर की सेल का हिसाब-किताब कर रहा था। अचानक वहां पर हथियारबंद लुटेरे आ.

पंजाब में जिला जालंधर के तहत आते नकोदर में लुटेरे एक पेट्रोल पंप से 2 लाख रुपए कैश लूट कर ले गए। लुटेरों ने लूट की घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पंप का स्टाफ रात को दफ्तर में बैठकर दिनभर की सेल का हिसाब-किताब कर रहा था। अचानक वहां पर हथियारबंद लुटेरे आ धमके और कैश लेकर फरार हो गए।

लूट की यह सारी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। लुटेरे जिन्होंने अपने मुंह कपड़े से लपेट रखे थे के पास तेजधार हथियारों के साथ-साथ पिस्तौल भी थे। लुटेरों वहां काउंटिंग के लिए टेबल पर रखे कैश के अलावा जो ड्राज या फिर कर्मचारियों के जेबों में था उसे भी तलाश लेकर निकाल लिया।

लूट करने आए लुटेरे

पुलिस संदिग्ध मान रही सारा मामला

पेट्रोल पंप पर जो लूट हुई है उसे पुलिस संदिग्ध मान कर चल रही है। पुलिस को यह मामला इसलिए संदिग्ध लग रहा है क्यों कि जैसे लुटेरे दफ्तर में घुसे तो वहां पर मौजूद स्टाफ ने अपने कोई हरकत नहीं दिखाई बल्कि सब कुछ अपने आप ही लुटेरों के हवाले कर दिया।

CCTV फुटेज में भी साफ है कि लुटेरे बड़े आराम से दफ्तर में आए पैसे उठाए और मौके से बड़े आराम के साथ फरार हो गए। यहां तक कि एक लुटेरा जब अकेला अंदर रह गया तो वह बड़े आराम से ड्राज की तलाशी लेकर कैश निकाल कर अपनी जेब में डाल रहा था। जबकि उसे स्टाफ काबू कर सकता था।

- विज्ञापन -

Latest News