लुधियाना के सराभा नगर में हथियारबंद लुटेरे मेडिकल स्टोर से 10 हजार कैश-मोबाइल फोन लूट ले गए

पंजाब में उद्योग नगरी लुधियाना के सराभा नगर में फार्मेसी स्टोर पर लूट का मामला सामने आया है। देर रात 3 हथियारबंद लुटेरे फार्मेसी स्टोर में घुस गए। उनके पास तेजधार हथियार दातरें थीं। लुटेरे तेजधार हथियारों के बल पर 10 हजार कैश और फार्मेसा में काम करने वाले कर्मचारी मोबाइल उोन छीन कर ले.

पंजाब में उद्योग नगरी लुधियाना के सराभा नगर में फार्मेसी स्टोर पर लूट का मामला सामने आया है। देर रात 3 हथियारबंद लुटेरे फार्मेसी स्टोर में घुस गए। उनके पास तेजधार हथियार दातरें थीं। लुटेरे तेजधार हथियारों के बल पर 10 हजार कैश और फार्मेसा में काम करने वाले कर्मचारी मोबाइल उोन छीन कर ले गए।

फार्मेसी स्टोर में हुई यह लूट की वारदात वहां पर लगे CCTV कैमरों में भी कैद हो गई है। मेडिकल स्टोर में घुसे तीनों लुटेरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने चेहरे को कपड़ा बांध कर लपेट रखा था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

मोबाइल फोन को अनलॉक करता लुटेरा

दवा खरीदने के बहाने घुसा पहले एक लुटेरा

स्टोर पर काम बतौर सुपरवाइजर काम करने वाले कर्मचारी मोनू ने बताया कि वह रात को करीब 10 बजे मेडिकल स्टोर को बंद कर रहा था। इतने में एक लुटेरा आया और उसने कहा कि दवाई लेनी है। दवा लेने के बहाने वह मेडिकल स्टोर में घुस गया। उसके पीछे उसके दो साथी भी मेडिकल स्टोर पर में घुस गए।

तीनों के पास तेजधार हथियार-दातरें इत्यादि थीं। उन्होंने उसके ऊपर दातर रखी और स्टोर में पीछे की तरफ ले गया। उसके पास दो स्टोर का कैश पड़ा था उन्होंने लूट लिया। जाते-जाते लुटेरे उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन भी छीन कर ले गए। यहां तक कि लुटेरों ने धमका कर उसके मोबाइल का पासवर्ड भी पूछा और उसे खोल लिया।

- विज्ञापन -

Latest News